लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत कैसे हुई इसकी पुस्टि करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी आठ लोगों की मौत चोट लगने, घसीटने, खून के ज्यादा बहने और ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है, रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि किसी को भी गोली नहीं लगी.
वहीं चारों किसानों की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि किसानों की मौत सदमा लगने, ज्यादा खून बहने और ब्रेन हैमरेज के कारण हुई. चारों किसानों के शरीर पर किसी भी तरह के गोली के निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 18 वर्षीय किसान लवप्रीत सिंह की मौत घसीटने, ब्रेन हैमरेज और अत्याधिक खून बह जाने से हुई. वहीं गुरविंदर सिंह के शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट लगी है उनकी मौत भी सदमे और खून बह जाने के कारण हुई. किसान दलजीत सिंह की मौत घसीटने के कारण हुई उनके शरीर पर चोट के अन्य निशान भी थे. छत्र सिंह की मौत शॉक, ब्रेन हैमरेज और कोमा के कारण हुई.
गौरतलब हो लखीमपुर खीरी कांड को लेकर हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उसको देश के तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और खुद बीजेपी के नेता वरूण गांधी भी शामिल हैं.